Indian Railways : प्रयागराज मंडल के दादरी स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

बरौनी प्रयागराज मंडल के दादरी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु 02 अगस्त तक एनआई किया जाना है । इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

रद्द की गयी ट्रेनें –

  1. दिनांक 01अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
  2. दिनांक 02 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 02 अगस्त को 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
  2. दिनांक 02 अगस्त को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
  3. दिनांक 02 अगस्त को 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
  4. दिनांक 02 अगस्त को 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
  5. दिनांक 02 अगस्त को 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 75 मिनट देर से खुलेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

  1. दिनांक 26 जुलाई को पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  2. दिनांक 02 अगस्त को पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  3. दिनांक 02 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  4. दिनांक 30 जुलाई को हटिया से खुलने वाली 12817 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस टुण्डला और दनकौर के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  5. दिनांक 30 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 12323 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 10 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
  6. दिनांक 27 जुलाई को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को टुण्डला और दनकौर के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
  7. दिनांक 02 अगस्त को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को टुण्डला और दनकौर के बीच 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।