बेगूसराय पुलिस की बड़ी कामयाबी अपह्त युवक सकुशल बरामद,कार के साथ दो बदमाश भी गिरफ्तार

डेस्क : बेगूसराय के गढहरा सहायक थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी के पास से 16 वर्षीय किशोर रविवार की सुबह क्रिकेट खेलने निकले अपह्त युवक की सकुशल बरामदगी रविवार देर शाम बेगूसराय पुलिस ने कर ली है। जिसके बाद उक्त युवक को परिवार बालों के पास पहुंचा दिया गया । बताते चलें कि रविवार सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला स्वर्ण व्यवसायी के 16 वर्षीय पुत्र दोपहर तक घर वापस नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई। एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए छापेमारी चालू कर दी थी और सफलतापूर्वक 16 वर्षीय किशोर को सही सलामत ढूंढ निकाला।

बताया जा रहा है की 16 वर्षीय किशोर को 2 अज्ञात लोगों ने पकड़ लिया था। किशोर का नाम मोहित कुमार है, वह रेलवे ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए रविवार की सुबह निकला था और तभी उसको स्विफ्ट गाड़ी में बैठे चार लोगों ने पकड़ लिया। घटनाक्रम के वक्त सभी बदमाशों ने अपना मुँह ढका हुआ था। इस दौरान बदमाशों ने एक और लड़के को भी पकड़ रखा था जिसका नाम रौशन कुमार है वह भी सवर्ण व्यापारी का ही बेटा है। दोनों को बदमाशों ने खूब मारा पीटा।

मार पीट के बाद बदमाशों ने रौशन को उतार दिया और मोहित को अपने साथ ही गाड़ी में बंद करके ले गए। अब बदमाशों ने मोहित का फ़ोन लेकर उसके घर में फ़ोन लगाया और घर वालों से एक करोड़ रूपए की फिरौती माँगी। इस घटना के बाद से लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और बारो बाजार को बंद कर दिया, जिस पे तत्काल इलाके के एस पी ने एक्शन लेते हुए गंगा दियारा क्षेत्र से मोहित कुमार को ढूंढ निकाला। दो बदमाशों को हिरासत में लिया जा चूका है और दो की तलाश जारी है। पुलिस ने नए सर्विलांस सिस्टम और रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज से बदमाशों का पता लगाया।