48 घण्टे बाद GRP बरौनी की पुलिस को मिली सफलता, न्यू बरौनी जंक्शन पर

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले के न्यू बरौनी स्टेशन पर महिला का पर्स छिनतई मामले में 48 घंटे बाद तीन उच्चके को जीआरपी बरौनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जीआरपी बरौनी इंस्पेक्टर इमरान आलम ने बताया कि स्पेशल टीम की मदद से दुलरुआ धाम पोखर के पास से उक्त छिनतई की घटना में शामिल पूर्णिया जिला कसबा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया निवासी सोनू माली,गोविन्दा माली,मंगल माली को एक लेडिज पर्स में सोने का एक मंगल सूत्र,पचपन सौ नगद रूपये एवं तीन स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छिनतई की घटना 4 मई को 10 बजे दिन में न्यू बरौनी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान अंजाम दी गयी थी । जिसमें दिल्ली निवासी मधु सिन्हा का उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया था।जिसके बाद पीड़ीत महिला ने जीआरपी थाना बरौनी में आवेदन दिया था। उक्त महिला द्वारा लेडिज पर्स में एक सोने का मंगल सूत्र,एक सोने की चेन एवं तेईस हजार नगद रूपये चोरी होने के बारे में लिखित आवेदन दिया गया था।