अभाविप कार्यकर्ताओं ने वृक्ष मित्र अभियान के तहत एपीएसएम कॉलेज में किया वृक्षारोपण

वृक्ष मित्र अभियान के तहत बरौनी ईकाई का 1000 फलदार और औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य।

बरौनी अभाविप बरौनी इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में प्रशासनिक भवन,कलाभवन,विज्ञान भवन सहित कैंपस के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण की शुरुआत एपीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ मुकेश कुमार,हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार एवं एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सह अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फलदार और औषधीय पौधे लगाकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीएसएम काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ मुकेश कुमार ने कहा अभाविप का वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान संपूर्ण जगत के लिए युगांत कार्य है।

विद्यार्थी परिषद के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कदम है।जब पूरा विश्व वातावरण में ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता और प्रदुषण से निजात के उपाय खोज रहा है।और विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे देश में पांच करोड़ वृक्ष लगाने को लेकर वृक्ष मित्र अभियान चला रहा है।भविष्य में यह अभियान स्वच्छ हवा और प्रकृति की रक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश में प्रगतिशील और विकसित अभियान चला रही है।जिसमें पूरे देश में 5 करोड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।और कॉलेज इकाई से लेकर राष्ट्रीय इकाई के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ वृक्ष मित्र अभियान को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।

बरौनी इकाई के द्वारा पूरे क्षेत्र में 1000 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।कोर कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार व नगर मंत्री आनंद कुमार ने कहा की बरौनी क्षेत्र के हाई स्कूल,कॉलेज के सभी कैंपस में वृक्ष मित्र अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा।जिसमें योजनाबद्ध तरीके से टीम को अलग अलग कैंपस की जिम्मेवारी दी गई है।विद्यार्थी परिषद के इस अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगों को वृक्ष बचाने के लिए और वृक्ष लगाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार,मुस्कान कुमारी,परिषद कॉलेज अध्यक्ष प्रियांशु कुमार माइकल,कॉलेज उपाध्यक्ष जयंती कुमारी सहित परिषद के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।