बरौनी डेयरी चलाएगी दही एक्सप्रेस , बेगूसराय में मकर संक्रांति के मौके पर दूध दही की कमी नहीं

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बिहार भर में और बेगूसराय में मकर संक्रांति की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर बेगूसराय जिलेवासियों को प्रचुर मात्रा में दही आपूर्ति कराने के लिए बरौनी डेयरी प्रबंधन ने एक दही एक्सप्रेस वैन चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा एवं विपणन प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि दही एक्सप्रेस वैन बेगूसराय जिले के विक्रय केंद्र (बूथ) पर दही के कमी की मांग पूरी करेगा। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र से सूचना मिलते ही विक्रय कैंद्र पर बैन द्वारा अविलंब दही की आपूर्ति कर दी जाएगी। बरौनी डेयरी मकर संक्रांति के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के दूध के पैकेट एवं दही (02 लिटर, 05 लीटर, 10 लीटर एवं 15 लीटर) आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दृढ़- संकलिप्त है। बरौनी डेयरी के पास

पर्याप्त मात्रा में दूध एवं दही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी विक्रय केंद्र के संचालकों को हिदायत दी गई है , कि ग्राहकों को निर्धारित मूल्यों पर ही दूध और दही उपलब्ध करा । ग्राहकों की सुविधा के लिए डेयरी देखरेख के लिए डेयरी के अधिकारियों एवं कर्मियों की एक चलंत टीम भी बनाई गई है, ताकि निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सके ।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों से यदि कोई भी विक्रय केंद्र वाले अंकित मूल्य से अधिक रुपये की मांग करेंगे तो वे अविलंब मार्केटिंग पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 6299925321/323 पर संपर्क कर बिक्री इसकी शिकायत कर सकते हैं। उनकी दुग्ध शिकायत को उक्त पदाधिकारी के द्वारा किस अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई काम की जाएगी।