बलिया: कोरोना केस मिलने के बाद कई इलाके हॉटस्पाट सील, जांच के लिए भेजे गए 200 सैंपल

बलिया : जिले में कोरोना में फिर से कमबैक किया है। आपको बता दें कि बलिया में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। बलिया में चार दिन पहले बलिया प्रखंड के नुरजमापुर पंचायत के अमबेडकर नगर व नगर पंचायत क्षेत्र के छोटी बलिया मौलाना चक में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है । जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस हो चुकी है।कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित को बेगूसराय भेज ही दिया है।

साथ ही इसके संपर्क आने वाले परिजनों के ब्लड सेम्पल भी जांच के लिए भेज दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाले अमबेडकर नगर के 50 बर्षीय अधेड़ एवम मुंबई से आने वाले छोटी बलिया मौलानाचक के 25 बर्षीय युवक के सेम्पल को नौ जून को भेजा गया था।जिसका रिपोर्ट दो दिनों बाद आने पर दोनो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।उसके बाद कोरोना संक्रमित के परिजनों के ब्लड सेम्पल भेजा ही गया साथ ही सोमवार को दोनो मोहल्ले में शिविर लगाकर दो सौ से अधिक महिला एवम पुरुष का ब्लड सेम्पल भेजा गया। उसके बाद दोनों मोहल्लों को सील कर दिया गया । जिसमे मौलाना चक को सील कर दिया है।चार दिन बाद मुहल्ला को सील किया जाना लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वहीं स्थानीय लोगों में दहशत छायी हुई है।