बजरंग दल ने बेगूसराय SP को सौंपा ज्ञापन,आरोप बलिया में लगे देशविरोधी नारे

बेगूसराय :जिला के बलिया में अफ़ज़ल गुरु के समर्थन में नारा लगाने के वीडियो वायरल होने के बाद इसके विरोध में विहिप बजरंगदल ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को ज्ञापन सौंपा, बजरंग दल ने ज्ञापन में लिखा है कि- लखमिनिया में देश द्रोही अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने के सम्बन्ध में सादर सूचित करना है की बेगूसराय ज़िले के बलिया अनुमंडल के लखमिनिया के फूल चौक पर विगत करीब 20 22 दिनों से caa, nrc के विरोध में विवादित धरना हो रहा है। इस धरना में विगत 30 जनवरी को naukhez victor नामक फेसबुक id से एक लाइव वीडियो चलाया गया,जिसमे कई देश द्रोही व समाज को तोड़ने वाले नारे लगाए गए।

वीडियो में 5-7 व्यक्ति मंच पर से फांसी पा चुका आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु के समर्थन में नारा लगा रहा था अफ़ज़ल तेरे खून से इंक़लाब आएगा. और साथ मे मंच के नीचे बैठी करीब 100 महिलाएं और 30 पुरुष भी नारा लगा रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने से हमारी राष्ट्रीय भावना आहतहुई है।

अतः विहिप बजरंगदल ने एसपी से इस मामले पर संज्ञान लेकर फूल चौक के कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों पर देश की एकता अखंडता को तोड़ने,देश द्रोही कार्य मे भाग लेने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। विश्वस्त सूत्रों से यह भी मालूम चला है कि इस आयोजन के पीछे pfi संगठन का हाथ है।कथित तौर पर इस वीडियो की पुष्टि THE BEGUSARAI नहीं करता है।

इस प्रतिनिधि मंडल में बजरंग उत्तर बिहार के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज,विहिप के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला संयोजक राजकुमार शाह,राहुल,विक्की,विराट इत्यादि बजरंगी शामिल थे।