चेरिया बरियारपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया

डेस्क : शुक्रवार को चेरिया बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बजरंग दल के द्वारा चीन के राष्ट्रपति सिनजिंपिंग का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व चेरिया बरियारपुर प्रखंड संयोजक राजकमल सिंह ने किया। बॉर्डर पर चीन के द्वारा जबरस्ती वस्तु स्थिति बदलने की कोशिश करने में हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, चीनी सेना मुर्दाबाद, सिनजिंपिंग मुर्दाबाद , चीन सरकार होश में आओ , भारतीय सेना जिंदाबाद, आदि नारा लगा रहे थे।

मौके पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रामनरेश टूको ने भारत सरकार से मांग किया कि चीन के सरकार को उसी के तरीके में जबाब देना होगा। अब हर भारत वासियों को चीन के निर्मित सामान का बहिस्कार करना होगा। तभी हमारे वीर शहीद सपूतों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस प्रदर्शन में बजरंगदल के कार्यकर्ता सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार , अमन उर्फ मंचू कुमार, राहुल सिंह, अंजनी भारती , रौशन बाबा आदि कार्यकर्ता थे।