बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित!!,लखनऊ के हॉस्पिटल आइसोलेट किया गया

नई दिल्ली : यह खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। कनिका कपूर पिछले दिनों लंदन में थी, और वहां से लौटने पर उन्होंने लखनऊ में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक छोटी सी पार्टी भी की थी। एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह बातें सब के सामने आई है कि कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित है। यूजर्स का दावा है कि एयरपोर्ट पर बाथरूम में छिपकर संक्रमण की जांच से बच निकलीं, कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।

बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लखनऊ में उन्हें आइसोलेट वार्ड में रखा गया है। कुछ दिन पहले वह लंदन से लौटी थी कुछ ही दिनों पहले वो लंदन से आई थी, उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात सबसे छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरी. जहां उन्होंने डिनर पार्टी भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दी थी. लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल से जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें चार केस पॉजिटिव पाए गए हैं चौथा नाम कनिका कपूर का है, लेकिन रिपोर्ट में उनके नाम के आगे उम्र 28 साल की है जबकि विकिपीडिया के अनुसार उनकी उम्र 41 साल है, वही जनरल वाले कॉलम में उनके नाम के आगे(M) मेल लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग बेबी डॉल को जमकर कोस रहे हैं और उन्हें जाहिल, गवार बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।

लंदन से लौट कर दी पार्टी : मिली जानकारी के अनुसार कनिका कपूर लंदन से लौटकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को पार्टी दी थी जिसमें लगभग 500 लोग शामिल भी हुए थे, बाद में कनिका ने इन बातों को नकार दिया, कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद इन सभी के भी कोरोना संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है।