बेगूसराय के लाल IPS दीपक बने अयोध्य्या के DIG/SSP, 5 अगस्त को पीएम के आगमन पर संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

डेस्क : बेगूसराय जिला का बिहार ही नहीं देश भर में अपना एक अलग ही रुतबा है। ये हम नहीं कह रहे हैं ये इस बात का प्रमाण इतिहास में मिलता है। अब फिर से राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। दरअसल 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का शिलान्यास करने अयोध्य्या आएंगे।

ऐसे में राम मंदिर शिलान्यास से ठीक पहले योगी सरकार ने एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए सबको चौंका दिया। शनिवार को सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर थे और जैसे ही वह लखनऊ पहुंचे वैसे ही जारी एक महत्वपूर्ण तबादला हुआ जिसे देखकर सब हतप्रभ हैं। जिसे पवित्र भूमि ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम है वहाँ के अब नए एसएसपी होंगे दीपक कुमार, जो 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी है। ईमानदार तर्रार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले दीपक कुमार लखनऊ के एसएसपी भी रहे है।

बेगूसराय के दीपक ने यूपी में खूब फैलाये हैं प्रकाश दीपक कुमार का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के रामदिरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ। दीपक कुमार दो भाई और एक बहन हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेगूसराय और नेतरहाट से पूरी की। इसके बाद दीपक कुमार ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए किया। एलएलबी भी की, आईपीएस दीपक कुमार को बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। लेकिन किसान परिवार के होने के कारण शुरू से ही उन पर सरकारी नौकरी का दवाव था। उन्होंने ने पहले ही अटेम्प्ट में सिविल परीक्षा पास कर ली। साल 2007 में दीपक कुमार को गाजियाबाद का एएसपी बनाया गया। उन्होंने वो तकरीबन 6 महीने तक काम किया। जब उनका यहाँ से तबादला हुआ तो हजारों लोगों को भारी भरकम भीड़ उनको स्टेशन तक छोड़ने आई थी। उस समय दीपक कुमार खूब चर्चित हुए थे।

अयोध्य्या के DIG और SSP बने दीपक , जिलावासी हो रहे हैं गौरवान्वित जैसे बेगूसराय में यह खबर फैली की आइपीएस दीपक अयोध्य्या के डीआईजी / एसएसपी बने हैं जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया में बधाई का दौर प्रारम्भ हो गया। आपको बताते चलें कि आईपीएस दीपक मोदी और योगी के पसन्दीदा पुलिस ऑफिसर में से एक हैं। सौम्य और व्यवहार कुशलता के धनी व्यक्ति जिला बेगूसराय के लाल दीपक के सफलता से लोग गदगद हैं।