मंझौल : नर्सिंग कॉलेज में घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने पर छात्र नेताओं को मिली धमकी

मंझौल : बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के पंचायत तीन बहुआरा स्थित रेफरल हॉस्पिटल के पीछे नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य में चल रहे कार्यों में धांधली का विरोध करने पर विरोध कर रहे छात्र नेताओं के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है,पीड़ित समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मंझौल ओपी में आवेदन देकर संवेदक एवं संवेदक के सहयोगी पर गाली गलौज एव जान से मारने के सम्बन्ध में आवेदन देकर न्याय प्रदान करने एवं जान माल की सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।

इस मामले में आरसीएस कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार , एआईएसएफ के जिला सहसचिव मुरारी कुमार, प्रीतम कुमार, आदर्श भारती ने बताया कि घटिया निर्माण सम्बन्धी कार्यों के बारे में शिकायत मिलने के लिए जयजा लेने गए तो संवेदक द्वारा गाली गलौज किया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी । मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस मामले की सूचना आवेदन प्रतिलिपि के माध्यम से जिलाधिकारी बेगूसराय , आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी मंझौल, डीएसपी मंझौल , पुलिस निरीक्षक मंझौल सर्किल को इस मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है.

मंझौल ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग से सम्बन्धित मामला है। संवेदक सुकेश कुमार ने पूछने पर बताया कि आरोप कोई भी लगा सकता है। काम स्टीमेट के मुताबिक हो रहा है। ये तो स्थल पर देखने का विषय है।