मंझौल : चोरी छिपे खुल रही गैर आवश्यक सामान की दुकानें

मंझौल / बेगुसराय : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडॉवन का द्वितीय चरण समाप्ति की ओर है लेकिन चोरी छिपे लॉकडॉवन का उलंघन अब भी जारी है। ऐसा ही कुछ हाल अनुमंडल मुख्यालय मंझौल बाजार का बना हुआ है।

बताते चलें कि बेगुसराय कोरोना के रेड जोन जिला में है। वाबजूद इसके मंझौल में गैर आवश्यक दुकानें खुलती है इस बात का पता तब चलता है जब लोग खरीददारी करके सामान घर को ले जाते हैं, सोमवार को इस बात की पुष्टि हुई जब एक ठेला चालक को ठेले पर एक स्टील का बक्सा ले जाते हुए देखा गया। इस बाबत अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिसद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार , सत्यम कुमार ने कहा है कि मंझौल मार्केट में लगभग सभी दुकानें चोरी छिपे खुलती है, प्रशासन की अपील भी बेअसर हो रही है लांकडाउन का पूर्णतः पालन हो इसके लिए प्रशासन को सख्ती से निपटना होगा प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण मन में भय बना रहता है। साथ ही साथ आम जनमानस से भी अपील करते हैं कि वो लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें ,वेबजह घर से नहीं निकले घर में रहे सुरक्षित रहे।