मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हमला, 17 पर NSA के तहत गिरफ्तारी

डेस्क : हर राज्य की सरकार अपनी जनता को सुरक्षा देने में जुटी हुई है। वहीँ कुछ राज्यों की जनता को यह सुरक्षा नहीं भा रही है इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। हाल ही में बीते बुधवार यानी 15 अप्रैल को मुरादाबाद में बने हॉटस्पॉट इलाके नवाबपुर में पुलिस और स्वास्थय कर्मिओं पर स्थानीय लोगो ने जमकर पत्थर बरसाए, इसमें महिलाएं भी शामिल थी। मौके पर मदद के लिए पहुँची टीम पर भी पत्थरों की जमकर बारिश हुई और तीन गाड़ियों को हानि पहुंची। मदद के लिए पहुंचे डॉक्टरों और उनकी टीम को भी बुरी तरह घायल कर दिया।

इस में कुल 17 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें 7 महिलाएं हैं। पुलिस ने टीम गठित कर आगे की कार्यवाही के निर्देश दे दियें हैं। इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सीएम ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाई के आदेश जारी करें हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुरादाबाद में पुलिस ,स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कर्मियों पर हमला अक्षम्य है। आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी कई इलाकों में ऐसे मामले देखने को मिले हैं। एक तरफ जहाँ डॉक्टरर्स, पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लाइन पर इस बीमारी से लड़ रहे हैं और जनता की मदद कर रहे है तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बाधा और अड़चन बनकर आगे खड़े हैं।