जीडी कॉलेज बेगूसराय के 76 वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय का सबसे प्रतिष्ठित जीडी कॉलेज 12 जनवरी को 75 वर्ष पूरा कर 13 जनवरी को 76 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसको लेकर कॉलेज परिसर में स्थापना दिवस सह गणेशदत्त जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा होंगे।

रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो. राम अवधेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय ने अपने 75 वर्ष बसंत को पूरा कर लिया है। यह निश्चित रूप से बिहार के लिए एक धरोहर के रूप में है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी का आयोजन महाविद्यालय के विकास को लेकर एक उत्सव का आयोजन है। हमारी कोशिश रहेगी कि महाविद्यालय में जो कमरों का अभाव है, विस्तार केंद्र काम नहीं कर रहा है। उसे इस समारोह के बहाने पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को आयोजित महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटनकर्त्ता शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और समारोह की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।

इस मौके पर महाविद्यालय के पश्चिमी ओर गेट का शिलान्यास भी किया जाएगा, इसके साथ विस्तार केंद्र की भी शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी एवं कुलसचिव मो. मुश्ताक अहमद सहित अन्य भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रो. कमलेश कुमार ने कहा स्थापना दिवस को लेकर महाविद्यालय की विभिन्न तरह की आयोजन समितियां काम कर रही है।

एनसीसी, एनएसएस, खेल एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ वाणिज्य विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 2020 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र -छात्राओं को मेधा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंजनी कुमार, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. कुंदन कुमार एवं राजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।