बेगूसराय में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत आर्या राज ने बीपीएससी की परीक्षा में प्राप्त किया 11 वां स्थान

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के बलिया प्रखण्ड में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत आर्या राज को बीपीएसी की परीक्षा में बिहार भर में 11 वां रैंक मिला है। वे महिला वर्ग में सबसे टॉप पर हैं। बताते चलें कि वर्तमान में बलिया की सीडीपीओ आर्या राज मूलतः खगड़िया जिले की निवासी हैं। गोगरी प्रखंड के बरेटा गांव की आर्या राज ने बताया कि कठिन परिश्रम और मेहनत की वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही सातवीं तक हुई थी।

उच्च शिक्षा की प्राप्ति के बाद वह पहले प्रयास में ही सीडीपीओ बनी और फिर बीपीएससी परीक्षा में यह स्थान हासिल हुआ है। आर्या राज भाई बहनों में सबसे छोटी है। आर्या राज की इस सफलता से घर वाले भी काफी खुश हैं। उनके घर में कई भाई-बहन अधिकारी हैं। रिजल्ट आने के बाद आर्या राज को उसके भाई ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।आर्या राज ने कहा कि बिहार में लड़कियों की शिक्षा काफी पीछे है । जरूरत है लड़कियों पर विश्वास कर उसे आगे बढ़ाने का जिससे लड़कियां भी किसी से कम नहीं रहे। उसकी सफलता से उसके भाई भी काफी खुश हैं।