बाढ़ और कोरोना को लेकर जिला में 222 नावों, 233 राहत शिविर और 40 आईशोलेशन केंद्र के किये जा रहे हैं इंतजाम

बेगूसराय : सोमवार को जिला मुख्यालय में पूर्व अपर समाहर्ता मो. बलागद्दीन की अध्यक्षता में जिले में आगामी संभावित बाढ़-2020 की पूर्व तैयारी संबंधी साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सभी अंचलाधिकारियों से आगामी संभावित बाढ़ पूर्व के संदर्भ में की जा रही तैयारियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

222 निजी नावों की प्रशासन के द्वारा की जा रही है हायर नावों के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने शेष निजी नावों को भी विभागीय दिशा-निर्देशानुसार अविलंब निबंधन कराते हुए एकरारानामित करने का निर्देश दिया गौरतलब है कि कुल 222 निजी नावो की आवश्यकताओं के मद्देनजर अब तक 164 नावों को एकरारनामित कर लिया गया है जबकि शेष प्रक्रियाधीन है। उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित अंचलों में चिन्हित किए गए बाढ़ राहत शिविरों एवं आइसोलेशन केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 233 बाढ़ राहत शिविर तथा 40 आइसोलेशन केंद्रों को चिन्हित कर उसे राहत शिविरों के साथ टैग कर लिया गया है। अपर समाहर्ता ने बाढ़ राहत शिविरों में शौचालय एवं स्वच्छ जलापूर्ति हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बाढ़ से प्रभावित होने वाले भेट्य समूहों गर्भवती/धातु, दिव्यांग, बीमा एवं वृद्ध, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संबद्ध व्यक्तियों के संबंध में तेघड़ा, भगवानपुर, वीरपुर, एवं बखरी के अंचलाधिकारियों को शीघ्र सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिला एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड के अंचलाधिकारियों के अलावे अन्य सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित संभावित व्यक्तियों की सूची अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन को भी दिए गए हैं आवश्यक निर्देश उन्होंने सिविल सर्जन से विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ सर्पदंश, एंटी-रेबिज दलाई, हेली भजन टैबलेट, सोडियम हाइपोकलोराडट टैबलेट आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश जिले के विभिन्न प्रभावित पंचायतों में खोज, बचाव एवं राहत दल की स्थापना, राय नियंत्रण कक्ष के गठन, कम्युनिकेशन प्लान, स्थानीय स्तर पर सप्लायर आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में संभावित आकस्मिक बर्षा/वजपात आदि से उत्पन्न स्थितियों से निबटने/बचाव के संबंध में भी आमजनों के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता के तहत जिन श्रमिकों को चिन्हित कर उससे संबंधित डाटा आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाना है उसे शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा इस क्रम में यदि किसी प्रवासी श्रमिक का नाम एवं अन्य डाटा मिस-मैच हो गया है तो उसमें त्तकाल सुधार करते हुए अपलोड कराएं।

उन्होंने कहा कि आमजनों दवारा आकस्मिक बर्षा, वर्षापात अथवा बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243230210 /230211/222835 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा अनीश कुमार सहित कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेगूसराय मौजूद थे। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।