बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से करीब पांच लाख की लूट, सीसीटीवी भी ले गए अपने साथ

डेस्क : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को यहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने बम दिखाकर बैंक को उड़ाने की धमकी दी तथा अधिकारियों के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी का हार्ड डिस्क एवं दो कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ लेते चले गए। घटना गढ़हारा ओपी क्षेत्र के ठकुरीचक चौक के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को शाम करीब चार बजे जब भारतीय स्टेट बैंक के ठकुरीचक मिनी ब्रांच में ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई थी।

इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। इसके बाद कैशियर मनोज कुमार को हथियार के बल पर कब्जा में लेकर बंद कर दिया तथा सभी ग्राहकों को भी हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया। हंगामा सुनकर बाहर निकले बैंक मैनेजर प्रवीण चंद्र झा को कब्जे में लेकर सेफ खोलने का दबाव बनाने लगा, विरोध करने पर मारपीट भी की। इसके बाद काउंटर में रखा दो लाख 74 हजार दो सौ रुपया तथा सेफ से दो लाख 17 हजार रुपया लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। जाते समय अपराधी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क डीभीआर और दो कैमरा भी तोड़ कर अपने साथ लेते चले गए। लूटपाट के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है, अपराधियों की गिरफ्तारी से छापेमारी चल रही है। बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार बैंक पहुंचे और काफी देर तक घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि छानबीन चल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।