मंझौल : 437 अंक लाकर टॉपर बने आदर्श, आरडीपी गर्ल्स की काजल,रिया और वाणी ने किया हाई स्कोर

मंझौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद से क्षेत्र के छात्र छात्राओं का काफी खुशी है। जयमंगला हाई स्कूल मंझौल के छात्र आदर्श कुमार ने 437 अंक प्राप्त किये हैं, आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल की काजल कुमारी को 411 अंक , रिया कुमारी को 405 अंक, वाणी जायसवाल को 399 अंक आया है। वहीं क्षेत्र के भाभा कोचिंग, कमला की छात्रा ब्युटी कुमारी को 419 अंक आया है, आदर्श को मंझौल में सर्वाधिक 437 अंक आये हैं। आदर्श की इस सफलता पर गैलेक्सी साइंस कोचिंग प्रबंधन ने खुशी व्यक्त किया है।

इस बार मैट्रिक परीक्षा में जयमंगला हाई स्कूल और आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल से लगभग 1100 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया , जिसमें से 95 % छात्र छात्राओं ने उतीर्ण होने में सफलता पाई। आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल की 69 छात्रा प्रथम श्रेणी से 142 छात्रा द्वितीय श्रेणी से और 118 छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। जयमंगला हाई स्कूल के भी छात्रों में प्रथम और द्वितीय श्रेणी से उतीर्णता प्रतिशत ज्यादा रही। ग्रामीण परिवेश में भी अनुमंडल मुख्यालय में रिजल्ट काफी अच्छा रहा इस सफलता पर आरसीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नवीन सिंह, एमएस के प्रिंसिपल डॉ राजीव नयन, जयमंगला हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल मनीष कुमार, शिक्षिका वेणुजा कुमारी, आरडीपी गर्ल्स की शिक्षिका सुमन कुमारी आदि पबुद्धजनों ने परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं इनलोगों ने असफल छात्रों को हिम्मत और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की साहस देते हुए फिर से तैयारी करने की सलाह दी है।