अपने जन्मदिन के मौके पर 3 लाख प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने का किया ऐलान

डेस्क : अभिनेता सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था. सोनू सूद गुरुवार को 47 साल के हो गए.इन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत लिया और लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. इन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए बेहद खास तैयारियां भी की है.

अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने का ऐलान किया है सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए का https://PravasiRojgar.com का तीन लाख नौकरियों के लिए मेरा करार है। यह सभी अच्छे वेतन,PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं.इसके साथ ही उन्होंने AEPC.CITI,Trident और अन्य सभी को धन्यवाद कहा।’

शुरू किया कैंप, रोज 20 घंटे करते हैं काम सोनू सूद ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए देश के कई राज्यों में मेडिकल कैंप खोलने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि सोनू सूद की इस मुहिम से 50 हजार लोग जुड़ेंगे. इस फ्री कैंप के लिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, ओडिशा के कई डॉक्टरों के साथ सोनू सूद उनके टच में है. जहां लोग अपना चेकअप करा सकेंगे. हम सभी जानते हैं कि इस बीच सोनू सूद इन लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं और लोगों की निस्वार्थ मदद की है.

किसी के लिए टिकट,तो किसी के लिए साधन, किसी के लिए पैसा हर चीज की जरूरत पूरी की है. भुवनेश्वर में फंसी लड़कियों को उनके घर तक पहुंचाया, एक गर्भवती महिला को बचाया इस महिला ने सोनू सूद के काम से खुश होकर अपने बच्चे का नाम सोनू सूद रख दिया. आज भी सोनू सूद 20 घंटे काम करते हैं फ्री कॉल सेंटर चलाते हैं ताकि किसी की भी जरूरतों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. सोनू सूद ने एक बार फिर से साबित कर दिया की रियल हीरो वही है।