राहत शिविर की कुव्यवस्था देख जिले के प्रभारी प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा नाराजगी जताई

बेगूसराय /बछवाड़ा-बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव व जिले के प्रभारी सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को बछवाड़ा प्रखंड के विद्यापति नगर हाई स्कूल व फतेहा हॉल्ट के समीप बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया।अन्य जगहों एवं समुदायिक किचेंस शुरू नहीं कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

उन्होंने चमथा दियारे की पांचों पंचायतों से विस्थापित होकर विभिन्न जगहों पर डेरा डाल कर रह रहे लोगों के बीच अविलंब कम्युनिटी किचन शुरू करवाने का निर्देश एसडीएम निशांत को दिया।बाढ़ ग्रस्त गांवों में भी पीड़ितों के बीच दवा,पशुचारे आदि राहत सामग्रियों का वितरण करने का भी निर्देश दिया ।

इस मौके पर बछवाड़ा विधायक रामदेव राय तेघड़ा एसडीएम निशांत ,डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, सीओ सूरजकांत आदि थे।