तेज बारिश के बीच सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, लाॅकडाउन का नहीं रहा ख्याल

बेगूसराय : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला में लगा लाॅकडाउन तथा सुबह से ही हो रहे तेज बारिश के बावजूद सावन के दूसरे सोमवारी को जिले के शहर ,अनुमंडल , प्रखण्ड क्षेत्र स्थित विभिन्न शिव मंदिरो में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। जलाभिषेक करने वालों में पुरुष भक्तों के अपेक्षा महिला शिवभक्तों की संख्या ज्यादा देखी गई।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की टोली गंगा तट की ओर स्नान तथा जल बोझने के लिए जाते देखे गए। गंगा स्नान के उपरांत या फिर अन्य जलाशयों में स्नान के उपरांत भक्तों की टोली भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मंदिरों की ओर जाते देखे गए। उक्त अवसर पर जिले भर के कई शिव मंदिरों को आस्थावान श्रद्धालुओं के द्वारा सजाये गये हैं। भगवान शिव की उपासना तथा आराधना के लिए छोटे-छोटे नवालिक बच्चे बच्चियों को भी उत्साह पूर्वक उपवास क्रिया करते देखे जा रहे हैं। सुबह से ही फुल, बेलपत्र आदि पूजन सामग्री के जुटाने में लोग जुट गए थे। जलाभिषेक के दौरान ऊं नमः शिवाय की गूँज तथा घंटे की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।