कोरोनाकाल में कोरोना वारियर्स का हो रहा है शोषण : राज्य के एंबुलेंस कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

तेघड़ा ( अनंत कुमार ) : कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के काल में भी एम्बुलेंस चलाने बाले कोरोना वारियर्स शोषित हो रहे हैं। बेगुसराय जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मचारी सरकार और सेवा प्रदाता एजेंसी के द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर सोमवार को काम किया। एंबुलेंस चालक कर्मचारी संघ के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि हम लोगों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है।

ना हमें एक कर्मचारी का दर्जा दिया जा रहा है, और ना ही हमारे साथ स्वास्थ्य विभाग भी मानवता जैसे व्यवहार करती है। हम लोगों ने कई बार मौखिक रूप से वरीय पदाधिकारी को बताया तथा अपने सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियों को होता है, उसको भी समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई हम लोगों का सुनने वाला नहीं है। कोरोना जैसी वैश्विक संक्रमण महामारी में भी हम लोग निस्वार्थ और निर्भीक होकर हमेशा सेवा देते रहें लेकिन उसका भी कोई ठोस फायदा नहीं मिला। आज हम लोग पूरे जिला में काला बिल्ला लगाकर सभी पी0एच0सी0 और सदर अस्पताल में काम करेंगे।

समय रहते जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा एम्बुलेंश कर्मचारी को उचीत न्याय नहीं दिलाया अन्यथा हम लोग तो दिनांक 17/08/2020 से सभी एम्बुलेंश कर्मचारी अनिश्चितकालिन हरताल पर चले जाएंगे। पुर्व मे ही इस की लिखीत सूचना सभी पदाधिकारी को दे दी गयी है इस समस्या से उतपन्न किसी भी प्रकार के अनहोनी की जिम्मेवारी जिलास्वास्थ्य प्रशासन एवं सेवा प्रदाता एजेंसी की होगी। हम कर्मचारियों को नहीं समय पर वेतन मिलता है और नाही कोई अन्य फायदा हम कर्मचारियों के साथ आज बहुत ही अन्याय किया जा रहा है।