बेगूसराय के सभी पॉजिटिव निकले रेड जोन आये लोग,सतर्क रहें : डीएम

बेगुसराय नगर : बेगुसराय में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 12 नए संक्रमण के मामले आये हैं। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 26 पर पहुंच गई है। बता दें कि रविवार सुबह को नगर निगम क्षेत्र के महमदपुर के रहने वाले पॉजिटिव व्यक्ति की गिनती नहीं की गयी है। उक्त व्यक्ति अभी अररिया जिले में कार्यरत हैं और वहीं हैं। इस मामले पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि फिलहाल उक्त व्यक्ति को बेगूसराय के संक्रमितों में गिनती नहीं कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों के जांच के लिए सेम्पल भेजे जाएंगे, उन्होंने कहा कि अभी और भी मामले आएंगे फिलवक्त जितने भी मामले आएं हैं सभी प्रवासियों में आये हैं जो कि रेडजोन से आये हैं, सभी कोरेन्टीन में हैं।

सभी पॉजिटिव रेड जोन से आये हुए प्रवासी कामगार हैं , जिलावासी को पैनिक होने की जरूरत नहीं- डीएम : पिछले 24 घण्टे में बेगूसराय में बढ़े एक दर्जन कोरोना पॉजीटिव ने सूबे के लिए चिंता बढ़ा दी है। बताते चलें कि बेगुसराय से 1738 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए अभी तक भेजे गये हैं, ये सेम्पल जांच के लिये पटना भेजा गया है , अबतक 1652 सैम्पलों की रिपोर्ट आयी है। जिसमें से 1625 व्यक्ति का सैंपल निगेटिव आया है।

जबकि 86 रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। डीएम ने कहा कि किन्हीं लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है,लोग सावधानी जरूर बरतें।बता दें कि शनिवार को जिले के 12 पजिटिवों में से साहेबपुर कमाल से एक, बरौनी से एक, गढ़पुरा के चार, बखरी के तीन और बलिया, छौड़ाही व खोदावंदपुर से एक-एक पॉजिटिव है।