बेगूसराय में दो जनवरी से खुल जाएंगे सभी निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान

बेगूसराय, 13 दिसम्बर: कोरोना के कारण मार्च से बंद पड़े बेगूसराय के सभी निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान दो जनवरी से खुल जाएंगे। यह निर्णय बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा रविवार को लिया गया है। एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि नौ माह से विद्यालय और कोचिंग बंद रहने के कारण बच्चे शिक्षा के लिए भटक गए हैं। पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई है। लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिससे आजिज आकर विद्यालय एवं कोचिंग खोलने का निर्णय लिया गया है।

इधर, दूसरी और बंद पड़े निजी विद्यालयों और कोचिंग खोलने का आदेश देने तथा आरटीई के तहत बकाया राशि का भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का आंदोलन तेज होता जा रहा है। आंदोलन की अगली कड़ी में रविवार को एसोसिएशन के बैनर तले बलिया में शिक्षा बचाओ मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में निजी विद्यालय एवं कोचिंग के संचालक, शिक्षक के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी भी शामिल हुए। शिक्षा बचाओ मार्च बलिया (लखमिनियां) स्टेशन परिसर से चलकर पटेल चौक, चमरीया मैदान, मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

मार्च का नेतृत्व महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी और संयोजन एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गौतम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार दोहरी मानसिकता से काम कर रही है। एक ओर जहां सरकार ने सभी तरह के आर्थिक, धार्मिक एवं सामाजिक क्रियाकलापों को शुरू किया है। वहीं, बच्चों के निर्माणशाला विद्यालय को बंद कर बर्बाद करने पर तुला है। अब हम लोग दो जनवरी से विद्यालय खोलेंगे, जिसमें कोरोना से बचाव का इंतजाम रहेगा।