जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग बनाये आपसी समन्वय – DM

न्यूज डेस्क : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोकसेवा का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन, बाल विकास परियोजना योजनाएं, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना जिला कल्याण कार्यालय एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संचालित योजनाओं, आगामी आम पंचायत निर्वाचन आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की।

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं के श्रेष्ठ रूप में क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। तथा सभी लंबित मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें। खास, तौर पर मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि एवं आवास उपलब्ध कराने से संबंधित लंबित मामलों, आवास योजना अंतर्गत इंस्टॉलमेंट का ससमय भुगतान एवं योजनाओं को पूर्ण करने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण संबंधी लंबित मामलों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा गांधी आवास योजना से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में कहा कि आवास योजनाओं का क्रियान्वयन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के मूल कार्यों में शामिल है। अतः आवास योजनाओं का नियमित समीक्षा के साथ-साथ प्रक्रियाधीन योजनाओं का अनुश्रवण कर उसे ससमय पूरा कराएं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में आवास सहायक आदि के द्वारा सही कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें। उन्होंने सभी आवास सहायक को अपने कार्यों से संबंधित पंजी का संधारण करवाने तथा नियमित अंतराल पर उसकी जांच करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने बताया कि अगर किसी आवेदक द्वारा किश्त संबंधी आवेदन यदि किसी कारणवश आवास सहायक द्वारा नहीं लिया जाते हों तो हो तो आवेदक अपना आवेदन संबंधित बीडीओ कार्यालय अथवा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, विकास भवन, बेगूसराय में समर्पित कर सकते हैं।