अलका लांबा ने भाजपा को कहा संघ की नाजायज औलाद,पहलवान योगेश्वर दत्त ने दिया तगड़ा जवाब….

डेस्क : कई दफ़ा नेता अपनी मर्यादा भूल भद्दी बातें कह जाते हैं। जिसका ताजा उदाहरण हैं अलका लांबा द्वारा किया गया एक ट्वीट , बात दरअसल यह है कि कांग्रेस की नेत्री अलका लांबा ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक पुरानी फोटो शेयर की है। फोटो 1970 की है,वो मंच पर भाषण दे रहे हैं और कैप्शन है- “1970 , आरएसएस नरेंद्र मोदी”। फोटो पर 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है। ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इसी फोटो की वजह से भद्दी बहस हुई है । हुआ यूं कि इस फोटो को अलका लांबा ने रीट्वीट कर के लिखा – संघ की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं,पर सच्चाई ये है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश है।

अब इस पर योगेश्वर दत्त ने जबाब दिया- “नाजायज़ पैदाइश कौन है , इसका पता तो आपकी बातों से चल रहा है. आपकी सोच से आपकी परवरिश का भी पता लग गया.जिस इंसान की फोटो पर आपने लिखा है,उस इंसान के लिए देशवासियों का प्यार आपने देख भी लिया होगा। पूरा देश साथ में खड़ा है। बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़कर। बस फिर क्या था, भद्दी बयानों का सिलसिला शुरू हो गया। कांग्रेस नेता ने अपनी पद की गरिमा भूल अमर्यादित भाषा का उपयोग किया , इसके जबाब में अलका लांबा ने कहा-

फिर योगेश्वर दत्त ने इस ट्विट का स्क्रीनशॉट लेते हुए कहते हैं

हम आपको बता दें कि अलका लांबा कांग्रेस की गणमान्य नेता हैं। दिल्ली विधानसभा के दौरान आप कार्यकर्ता ने उनसे पूछा था कि आपके बेटे का बाप कौन है, तब उन्होनें सरे आम उसे थप्पड़ मार दिया था। सवाल ये है कि जो खुद पे सही नहीं तो दूसरे पर सही कैसे।