अलर्ट : बेगूसराय सहित पांच जिलों में जोरदार बारिश के आसार , बूढ़ी गंडक में मचा हुआ है उफान

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मौसम अपडेट को लेकर आ रही है । मौसम विभाग के जारी अलर्ट के मुताबिक शुक्रवार को तीन बजकर 15 मिनट के दो से तीन घण्टे में बारिश मेघगर्जन और व्रजपात का अलर्ट जारी किया है। उक्त अलर्ट बेगूसराय , समस्तीपुर , नवादा , नालन्दा , बांका जिला के कुछ भागों में बारिश व्रजपात और मेघगर्जन की आशंका जताई गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। इधर बूढ़ी गंडक नदी में उफान मचा हुआ है। विभागीय सूत्र के मुताबिक लगातार जल स्तर में वृद्धि जारी है। जिला प्रशासन बेगूसराय ने लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

Weather-Alert-Begusarai-2

बेगूसराय के डीएम अरविंद वर्मा ने लोगों से जिले में बाढ़ की स्थिति के संबंध में पैनिक नहीं होने तथा जिला प्रशासन द्वारा तटबंधों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यो में सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जिले में आकस्मिक बर्षा/बाढ़ से उत्पन्न स्थिति आदि के संबंध में सूचना देना हो तो वे तत्काल जिला आपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243 230210/230211/222835 पर संपर्क कर सकते हैं।