JNU में हुए हिंसा के विरोध में AISF मंझौल इकाई ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय मंझौल : आज बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन मंझौल इकाई के द्वारा जेएनयू में हुए हिंसा के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व छात्र नेता सुमन कुमार कर रहे थे। शहीद मेजर मुकेश टाउन हॉल से सत्यारा चौक तक नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जम गये।

प्रतिरोध: केंद्र सरकार पर लगाया जेएनयू हिंसा को संरक्षित करने का आरोप

इसके साथ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता शिवम कुमार ने किया । मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला सह सचिव मुरारी कुमार ने कहा छात्रों की आवाज को दबाने के लिए सरकार जेएनयू कैंपस में बाहर से गुंडे भेज रही है जेएनयू में हो रहे हिंसा का जिम्मेवार हिंदू राष्ट्र दल संगठन को बैन किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए वही मौके पर छात्र नेता एमडी इरशाद ने कहा शुल्क वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शनों कर रहे छात्रों को पीटा जाना छात्र हितों का हनन है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे

मौके छात्र नेता रमण कुमार कन्हैया कुमार गुलशन कुमार संगम कुमार रमन कुमार सोनू कुमार रितेश कुमार दुर्गेश कुमार आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे