किसानों के साथ दुर्व्यवहार पर एआईएसएफ ने जलाया सांसद गिरिराज का पुतला

डेस्क : रामदिरी, जगतपुरा और कसहा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल अपनी जमीन बचाने का गुहार लगाने स्थानीय सांसद के पास पहुंचने पर उनके साथ हुए निंदनीय व्यवहार पर इस घटना के खिलाफ एआईएसएफ ने व्यापक आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह का पुतला जलाया। छात्रों का जत्था गिरिराज सिंह मुर्दाबाद, देश के किसानों का अपमान नहीं रहेगा छात्र-नौजवान आदि नारे लगाते हुए गाँव का भ्रमण किया और पहसरा के मुखिया जी चौक पर गिरिराज सिंह का पुतला जलाया। जुलूस का नेत्रित्व वरिष्ठ किसान अनुभव सिंह ने किया। पहसरा के मुखिया जी चौक पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने किया।

प्रतिरोध सभा को संवोधित करतें हुए प्रखंड प्रभारी ईशु वत्स ने कहा की देश के पशुपालन मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को बेगूसराय के किसानों और पशुपालकों से कोई मतलब नहीं है। कसहा दियारा क्षेत्र के उपजाऊ भूमि को बीटीपीएस द्वारा अधिग्रहण पर किसान दुखी है, स्थानीय सांसद से न्याय की गुहार लगाने पर उल्टे सांसद महोदय के द्वारा किसानों को डांट फटकार कर भगा दिया गया । प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि किसानों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को जिले के छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगेइस घटना के खिलाफ छात्र और किसान अपनी एकता बनाकर स्थानीय सांसद के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।

प्रखंड कोषाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि के साथ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर गिरिराज सिंह को सामूहिक रूप से जिले की जनता से माफी माँगनी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में छात्र किसानों के साथ मिलकर जिले के अंदर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। मौके पर वक्ताओं ने गिरीराज सिंह पर थर्मल प्रबंधन से मिलकर दलाली का भी आरोप लगाया मौके पर इमरोज,विकास, त्रिभुवन, अमरजीत,नितीश, साहेब, मोहीत,अनील,ललित झा ने भी संवोधित किया