कृषि कानून किसानों को 70 वर्षो की गुलामी से बाहर निकालने का काम करेगा : राजसभा सांसद राकेश सिन्हा

एसकमाल / बेगूसराय : सोमवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तरबन्ना के सभागार में किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण के नेतृत्व में किया गया। मौके पर अपने वक्तव्य में जदयू नेता व पूर्व जदयू विधायक प्रत्याशी अमर कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित में यह बिल लाया गया हैं। जिससे किसानों को हर क्षेत्र में सरकार के द्वारा‌ सुबिधा मुहैया करवाई जाएगी।

इस सम्मेलन में राजसभा सांसद राकेश सिन्हा भी मौजूद थे, इसी मौके राजसभा सांसद राकेश सिन्हा ने सबसे पहले साहेबपुर कमाल विधानसभा 2020 चुनाव मे एनडीए के हार की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने बताया अगर समाज में कुछ करना है तो जातिवाद से उठकर राजनीति करना होगा तभी संभव है। आगे उन्होंने बताया आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से किया जाएगा। और मैं दाबा करता हूँ, की जातिवाद से उठकर वोट मांगने का कार्य करूंगा। तथा अगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में बेगूसराय के सातों विधानसभा सीट पर जीत हासिल दर्ज करूंगा। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बताया चुनाव से कुछ दिन पहले सातों विधानसभा में 1 सप्ताह रह कर घर घर जाकर चुनाव का दौरा करेंगे। तथा जातिवाद, राजनीतिक से उठकर केवल मानवता के लिए बोट मांगूगा। हमें उम्मीद है सभी विधानसभा से जीत दर्ज मिलेगी।

इस दौरान उन्होंने किसान के लिए लाए गए कृषी बिल किसानों के 3 कानुन को मजबूत करेगी, जिसमें पहला- किसानों की संरक्षण दूसरा- किसानों की समृद्धि करेगी तथा तीसरा-किसानों के सम्मान करेगी, यह कृषि कानून किसानों को 70 वर्षो की गुलामी से बाहर निकालने का काम करेगा। तथा अंत मेंं उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली किसानोंं को लाल झंडे पार्टी के द्वारा बरगलानेे का काम किया जा रहा है। यह लाल झंडे वाले किसी के नहीं है, यह जब चीन की बारी आती है। तब चीन के हो जाते है। और जब पाकिस्तान की बारी आती है, तो पाकिस्तान की ओर हो जातेे है। तथा अंत मे उन्होंने लोगोंं से नारा लगवायाा की अगर हिंदुस्तान मेें रहना हो वंदे मातरम कहना होगाा। मौके अमर कुमार सिंह, शंभु कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा राज किशोर सिंह, राजेश अंबष्ट , राकेश रोशन, राहुल शर्मा ,अशोक यादव, अशोक कुमार सिंह, रणधीर सिंह, किरणदेव पटेल, चिरंजीवी कुमार, गणेश अंबम्बट, धीरज कुमार, साजन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।