बेगूसराय में रोजगार को लेकर आंदोलन , 20 सितम्बर से लोकोमोटिव शेड पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन का मोर्चा करेगी शंखनाद

न्यूज डेस्क : शनिवार को जिले के फुलवड़िया , बरौनी स्थित आरकेसी प्लस टू विद्यालय के सभागार में युवा विकास मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. वर्षों से उपेक्षित अपनी माँगों के समर्थन में एक बार फिर युवा विकास मोर्चा 20 सितम्बर से रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है. उक्त आयोजित बैठक की अध्यक्षता मोर्चा संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की. इस बैठक में उपस्थित सैकड़ों युवाओं ने सामूहिक रूप से बताया कि गढ़हरा यार्ड की भूमि पर नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड बरौनी में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से युवाओं को रोजगार देने की मांगों को लेकर कई वर्षों से संघर्षरत युवा विकास मोर्चा बरौनी अपनी मांगों को लेकर पुनः आंदोलन शुरू करेगा.

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोर्चा उक्त शेड में मोर्चा के युवाओं को परोक्ष या अपरोक्ष रूपसे रोज़गार देने की मांग को लेकर उक्त शेड के समक्ष कई बार धरना- प्रदर्शन व आमरण अनशन के साथ-साथ घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम कर चुकी है. और इसके अलावा रेल अधिकारियों से कई दफा वार्ता भी हुई वही लोकोमोटिव शेड की विस्तारीकरण को लेकर लगातार पहल की गई लेकिन अबतक मोर्चा की मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है. नतीजतन मोर्चा ने सर्वसम्मति से आगामी 20 सितंबर से उक्त शेड के समक्ष पुनः घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. मौके पर विजय कुमार, वासुदेव पासवान, राम उदगार दास निरंजन कुमार, मो. समिमुल्लाह, रियाज, बबलू सिंह, देवेन्द्र कुमार, मनीष राज, सिकंदर दास निरंजन कुमार, प्रहलाद पासवान, विनोद कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों मोर्चा के युवा ने हिस्सा लिया और व्यापक तौर पर आंदोलन के लिये हुंकार भरी.