बेगूसराय में सर्पदंश के बाद अंधविश्वास के चक्कर में युवक की गयी जान, झाड़फूंक नहीं आया काम

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में एक युवक की मौत सर्प दंश के बाद झाड़फूंक के अंधविश्वास से हो गया। मामला बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कोरैय गांव का है। जहां सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोराय गांव के वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय रामदेव पंडित का 48 वर्षीय पुत्र सीताराम पंडित के रूप में हुआ है।

बताया गया कि शुक्रवार कि अहले सुबह मृतक लघुशंका करने के लिए घर के पीछे झाड़ी की ओर गया था। जिस दौरान झाड़ी में पहले से बैठे हुए कोई विषैला सर्प ने उसे डस लिया अंधेरा होने के कारण उसको कुछ पता नहीं चला और वापस आकर बिस्तर पर सो गया जो बेहोश हो गया । घर वालों के द्वारा जब सुबह में उसे मृत देखा गया तो बेहोशी को महसूस कर सर्पदंश के अंदेशा में लोग इधर उधर झाड़-फूंक कराने के चक्कर में भटकते रहे लेकिन कहीं से भी कुछ हाथ नहीं लगा। सभी जगह से वापस घर लौट आया। बताया गया कि मृतक घर में एक मात्र ही कमाउ व्यक्ति था जिसके भरोसे परिवार का भरण पोषण होता था। जिसकी मौत के बाद परिवार के लोगों में करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया । गांव समाज के लोग भी उसकी मौत पर आह भर रहे थे।