मोदी सरकार के बाद नीतीश सरकार ने किया एलान होगी सारी पोर्न साइट बन्द

हैदराबाद बलात्कार केस के काफी समय बाद अब बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार का बयान आया है, इस बयान में उन्होंने सीधा दोष सोशल मीडिया को दिया है, और साथ ही में कहा की पोर्न साइट भी ऐसी घटनाओं की वजह है । सरकार ने यह विचार किया है की वह पत्र लिख्नेगे जो सीधा केंद्र सरकार को पोर्न बंद करने का आदेश देगा पूरे देश में ।

एक अच्छा समाज अगर हमको तैयार करना है तो उसमें से अश्लील चीज़ों को हटाना होगा जैसे पोर्न साइट की वीडियो और तस्वीर लोगों को ब्रह्मित और युवाओं को दिशाहीन करती हैं, ऐसे में इससे पर रोक लगाना आवश्यक है।

शुक्रवार को जीवन हरियाली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने २०० करोड़ से भी ऊपर की योजनाओं का एलान करते हुए यह सवाल किया की हैदराबाद जैसी घटनाएं बिहार और उत्तरप्रदेश में भी होती है इसकी क्या वजह है । यह बहुत ही ज्यादा खराब स्थिति है ।

उन्होंने ने बताया की सोशल मीडिया का इस्तेमाल युवा पीढ़ी दो तरीकों से कर सकती है, पहली अच्छी और दूसरी बुरी अब इतनी समझ उनमे होनी चाहिए की वह कैसी चुने । जो भी अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं जो अपने बड़े बड़े पद त्याग चुकें हैं उनको आगे आकर ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे आज के नौजवान को नयी दिशा मिले और साथ साथ देश तर्रकी करे । नितीश ने जो भी काम पकड़ा वह कभी नहीं छोड़ा ऐसा उन्होंने मंच पर कहा। साईकिल योजना के तहत उन्होंने लड़कियों को पढ़ाने का ब्यौरा उठाया और आजकल आपको साइकल से स्कूल जाती अनेकों लड़कियां दिख जाएँगी ।

नितीश का यह भी कहना है की उन्होंने शराब बंदी पर भी काम करा अब जो लोग घर आते हैं वह दारु के बजाये दूध और सब्जी लेकर आते है । अब हमारे लिए जो चुनौती है वह है बाल विवाह ख़त्म करना और दहेज़ और हर घर नल व जल पहुँचाने का भी कार्य प्रगति पर है ।