नाराज ABVP ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला,छात्र नेताओं ने लगाया कई आरोप

डेस्क : हो रही जनता की हक मारी, नीतीश कर रहे अपनी कुर्सी की तैयारी के गगनभेदी नारे के साथ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला। बिहार में व्याप्त प्रशासनिक और राजनीतिक अराजकता के खिलाफ, बिजली की बदहाल स्थिति, अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू करने, युवाओं के साथ हो रहे शैक्षणिक अत्याचार, कोचिंग संस्थान एवं स्कूल खोलने की मांगों पर नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया।

मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार अब लाशों पर राजनीति करने लगी हैं ।आए दिन बिहार में ठनका से एवं बाढ़ से बुरी स्थिति होती जा रही है ,वही बिहार सरकार ताबड़तोड़ वर्चुअल मीटिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने कुर्सी की तैयारी में लगी हुई है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार ने नीतीश कुमार के चुप्पी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सबसे बुरी स्थिति युवाओं की हो रही है। नीतीश कुमार के नाक के नीचे उनके चमचे प्रत्येक बहाली में अराजकता का सहारा लेकर धांधली कर रहे हैं।

इस पर जब कोर्ट निर्णय लेने लगती है तो सरकार बात को टाल देती है। जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने वर्तमान सरकार के शिक्षा विरोधी एवं कुर्सी हितेषी सरकार घोषित करते हुए यह कहा कि इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार को उसकी औकात दिखाने का काम किया जाएगा। नितीश कुमार को धृतराष्ट्र का रूप धारण करना बहुत महंगा पड़ेगा। बिहार के सभी शैक्षणिक संस्थान रसातल की ओर जा रहे हैं ।कॉलेज और विश्वविद्यालय उद्धारक की बाट जोह रहे हैं और कुर्सी कुमार को उनके कुर्सी की चिंता सता रही है।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज व नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि बिजली की स्थिति दिन प्रतिदिन गिरती चली जा रही हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है और सत्ता लोभी नीतीश कुमार अपने तुष्टीकरण की नीति के द्वारा मेधा की हकमारी कर रहे हैं। कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार व कौशिक झा ने अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए सरकार से मांग किया। अन्य राज्य अपने राज्य के निवासियों को प्राथमिकता देते हैं वही बिहार सरकार को यहां के युवाओं के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है। एबीवीपी कार्यकर्ता सौरभ कुमार व राजा कुमार ने कहा कि वर्तमान बिहार की सरकार निष्क्रियता की हद पार कर चुकी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार कुर्सी कुर्सी चिल्ला रही हैं। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, कॉलेज प्रतिनिधि अनीश ,अभिषेक, अमरनाथ, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, विक्रांत ,पिंटू, वीरू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।