आखिर गिरिराज सिंह ने क्यों कहा मैं भुगत रहा हूँ आप ना भुगतें

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना काल में सोशल मीडिया पर जनता लगातार अपने सांसद को खोज रही है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आखिर हैं कहाँ ? आपको बता दें कि बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना काल मे अपने मंत्रालय के काम को निपटाने में लगे हुए हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे दिल्ली से ही बेगूसराय के हर गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं जनता को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता को समय समय पर गाइड भी करते रहते हैं। विगत कुछ दिनों पहले बाढ़ से जुड़ी समस्यायों को भी उन्होंने बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र लिखकर बेगूसराय की समस्या से अवगत करवाया जिसके बाद संजय झा ने प्रतिउत्तर में उनके द्वारा लिखे गए समस्यायों के विरुद्ध हो रहे विभागीय कार्यों से अवगत भी कराया था । इन सभी चीजों के बीच वे अब कोरोना संक्रमण को लेकर तीसरी दफा कोरेण्टायन हो गए हैं। इससे पहले वे दो बार कोरेण्टायन हुए थे। एक बार फिर उनके नजदीकी लोग के संक्रमित होने के कारण उनको कोरेण्टायन होना पड़ा है। इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने क्या कुछ लिखा पढ़ें

दुर्भाग्य से मुझे तीसरी दफा क्वारंटाइन होना पड़ रहा है।
मेरे दो-दो नजदीकी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मैं भुगत रहा हूं ..आप न भुगतें ।
2 गज की दूरी है बहुत जरूरी..मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।