आखिर ऐसा क्या हुआ भारत-अमेरिका के बीच, व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर मोदी को किया अनफॉलो

डेस्क : कोरोना वायरस महा संकट के बीच अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्यक्वीन दवाई की सख्त जरूरत थी और इस दवाई के लिए उसने भारत की ओर रुख करा था और बढ़ चढ़कर मदद भी मांगी थी इस दवाई के चलते ही अमेरिका ने व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी अनाउंस करा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करा है, लेकिन हाल में ही व्हाइट हाउस ने एक बार फिर से इन सभी हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। आपको बता दें कि जब भारत ने करोना वायरस से लड़ाई के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरी क्वीन देने का फैसला कर दिया था तो उसके बाद ही 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने अनेकों भारतीय ट्विटर हैंडल उनको फॉलो करा था, इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री का कार्यालय, साथ ही राष्ट्रपति भवन, इसके अलावा अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को भी फॉलो कर आ गया था।

अब आपको बता दें कि अमेरिका के राजदूत कैन जस्ट को भी फॉलो करा था। लेकिन अब उन्होंने वापस से अनफॉलो कर दिया है ,अब वाइट हाउस सिर्फ तेरा ट्विटर हैंडल को ही चला रहा है और फॉलो कर रहा है सोशल मीडिया पर इसको लेकर अनेक तरह की चर्चाएं और अटकलें लगने चालू हो गई हैं,भारत के द्वारा अन्य कई बड़े देशों में इस दवा को भेजा गया है इसमें सिर्फ अमेरिका ही शामिल नहीं है दुनिया के कई बड़े देशों में या दवाई काफी असरदार साबित हो रही है और यह सारी भारत के द्वारा ही निर्यात कराई गई है आपको बता दें कि बीते दिन ही अमेरिका के एक विभाग ने भारत के धार्मिक मामलों को लेकर भी चिंता व्यक्त करें जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यकों को धार्मिक आजादी ना मिलने की बात कही गई थी।