अक्षय कुमार के बाद इस भोजपुरी हीरो ने दिया सबसे ज्यादा डोनेशन

नई दिल्ली : पूरा का पूरा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस वायरस की वजह से देश के हालात दिन पे दिन खराब हो रहे है। इस विपदा से निपटने के लिए प्रधानमन्त्री नागरिक सहायता और राहत के लिए पीएम केयर्स फण्ड चालु करा है। बीते शनिवार को मोदीजी ने लोगो से यह अपील करी है की वह दान दें और योगदान में आगे आएं। अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपए देकर योगदान करा है। वरुण धवन ने भी 55 लाख रूपए देकर सहायता करी है। जिसमें से 30 लाख पीएम करे फंड्स में जमा करें है और बाकी महाराष्ट सीएम रिलीफ फण्ड में।

वरुण धवन जो की एक बॉलीवुड अभिनेता हैं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये कहा की, ‘मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा करता हूं। सर हम सब आपके साथ हैं।’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख के सहयोग की घोषणा करता हूं। हम इस से जीत जरूर पाएंगे। देश है तो हम हैं।’ इसीके साथ फेमस पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रूपए का योगदान दिया है।

इसके बाद भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और 1 करोड़ रुपया दान देने की बात कही, साथ ही एक महीने की तनख्वाह भी वह दान कर रहे है। वह अपने इलाके और संसदीय क्षेत्र से 50 लाख की मदद भेज चुकें है। उन्होंने यह भी मांग करी है की इन रुपयों से जरूरत का सारा सामान जैसे दवाइयां और जरूरत का सामान मंगवाया जा सके।