नये साल के मौके पर कावर झील में नौका विहार पर प्रशासन ने लगाई रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : लोगों ने नव वर्ष 2021 के स्वागत की जोरदार तैयारी की है। इस मौके पर पूजा करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जहां मंदिरों की आकर्षक तरीके से साफ सफाई की गई है, वहीं होटलों में भी विशेष व्यवस्था की गई है। इधर काबर झील में नौका विहार करने के लिए गुरुवार से ही लोगों का आना शुरू हो गया है। उत्साहित लोग बड़े पैमाने पर काबर पहुंचकर नौका विहार का मजा ले रहे हैं। इसके लिए स्थानीय मछुआरों ने विशेष तैयारी की है तथा दूर दराज से आने वाले लोग काबर झील का अनुपम नजारा देखने के साथ-साथ विदेशी पक्षियों से भी रूबरू हो रहे हैं।

हालांकि पर्यटकों और नाविकों की तैयारी पर प्रशासन ने ब्रेक लगा दिया है तथा चेरिया बरियारपुर के अंचल अधिकारी द्वारा नाव परिचालन पर रोक लगाते हुए इसका नोटिस गुरुवार को काबर झील के आसपास जगह-जगह चिपका दिया गया है। अंचलाधिकारी द्वारा चिपकाए गए नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि काबर समेत तमाम जल स्रोतों में एक जनवरी के दिन नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी, पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर प्रशासन द्वारा नोटिस चिपकाया जाने के बाद नाविक एवं पर्यटकों में काफी आक्रोश है।

नाविक मनोज सहनी, रामप्रवेश सहनी तथा लखीसराय से काबर झील घूमने आए मनोज कुमार, विनोद कुमार, रेखा भारती आदि का कहना है कि नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी को दूरदराज से लोग बड़ी संख्या में लोग काबर की सैर करने आते हैं। प्रशासन को इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है।