ठंड के मौसम में कोहरा के कारण होने वाले सड़क हादसे में कमी के लिए प्रशासन ने बनाई योजना

बेगूसराय : सड़क हादसों में कमी के लिए बुधवार की शाम डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए, उसे लागू करने की योजना बनाई गई है। डीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं कम करने की दिशा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष तौर पर ठंड के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में एनएच एवं आरसीबी के कार्यपालक अभियंता तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

इसके तहत वाहनों में परावर्तक टेप से संबंधित वाहन जांच, सड़क लेन मार्किग का निर्माण, सड़क के किनारे अवस्थित मकानों और वृक्षों पर ऑब्जेक्ट खतरनाक मार्कर रिफ्लेक्टिव टेप का अधिस्थापन, इंडियन रोड कांग्रेस के मानक के अनुरुप रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टड्स एवं कैट आई अधिष्ठापन, मेडियन मार्कर, ब्लिंकर्स आदि के संस्थापन का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही हेलमेट एवं सील्ट बेल्ट नियम के उल्लंघन तथा ओवर स्पिडिंग के मामलों में सघन जांच अभियान चलाने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश भी डीएम ने दिया है।

उन्होंने ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना स्थलों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ हर-हर महादेव चौक समेत विभिन्न जगहों पर एनएच पर अनावश्यक कट को बंद करने तथा अवैध रूप से कट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वहीं, सड़कों के अतिक्रमण तथा उससे उत्पन्न जाम की समस्याओं के संबंध में समीक्षा के दौरान नगर निगम प्रतिनिधि को सड़क किनारे फुटकर विक्रेताओं के लिए अधिकाधिक वेंडिंग जोन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।