बेगूसराय में दुर्गा पूजा, छठ , रामनवमी और रमजान के दौरान किसी भी प्रकार के मेले पर प्रशासन की रोक

न्यूज डेस्क : आगामी चैती दुर्गा, चैती छठ, रामनवमी एवं रमजान के विधि-व्यवस्था व कोरोना संक्रमण के बीच इन त्योहारों का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर डीएम अरविंद वर्मा की अध्यक्षता में जिले के SDO,SDPO, BDO , CO , SHO के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।

इसमें सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के आयोजन समितियों से पूर्व में ही समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी आदेशों से अवगत कराएं। ताकि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन न हो ये बात सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में उन्होंने अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तथा जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक गुरुओं की मदद द्वारा आमजनों से चैती दुर्गा, चैती छठ रामनवमी एवं रमजान के दौरान किसी भी प्रकार के मेले, जुलूस,अखाड़े आदि के आयोजन नही करने हेतु प्रेरित करवाने का निर्देश दिया।