विलुप्त तेघड़ा विधायक के पुतला को विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ताओं ने सौंपा मांगपत्र

बरौनी : शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं सह मंत्री ध्रुव कुमार के नेतृत्व में तेघड़ा विधायक के पुतले को मांग पत्र सौंपा गया . पुतले को मांग पत्र सौंपने के पूर्व वाटिका चौक पर जमकर नारेबाजी की गई लापता विधायक वापस आओ जनता का वोट लेकर गायब रहने वाला विधायक कभी क्षेत्र में आओ जनता की समस्या सुने तेघड़ा विधायक मुर्दाबाद जैसे नारे गूंजते रहे । मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहां की छात्र परेशान बिहार सरकार एवं फरार विधायक मालामाल हो रहे हैं।

विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा स्थानीय विधायक वोट लेने के बाद आजतक नज़र नहीं आए छात्र-छात्रा सहित क्षेत्र की जनता अपनी समस्या को बताने के लिए बेताब है लेकिन यहां समस्या सुनने के लिए विधायक नजर नहीं आ रहे हैं आज विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे बिहार में स्थानीय विधायक विधान परिषद को बिहार के छात्र-छात्रा एवं अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाने का कार्यक्रम था लेकिन यहां के विधायक से मिलना तो दूर बात करना भी संभव नजर नहीं आ रहा है इसीलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विधायक का पुतला बनाकर पुतले को मांग पत्र सौंपा गया विद्यार्थी परिषद शिकार करता ऐसे विधायकों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी आगामी चुनाव में क्योंकि जो छात्र हितों एवं अपने क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुन सकता ऐसे जनप्रतिनिधि होने का कोई अधिकार नहीं ।

वही मौके पर एपीएसएम कॉलेज के महासचिव शिवम कुमार एवं उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा दुर्भाग्य तरह की जनता की यहां के जनप्रतिनिधि जनता के दुश्मन बने बैठे हैं जनता की समस्या का समाधान तो दूर समस्या सुनने के लिए जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहते हैं वोट लेने के समय तो बड़े-बड़े वादे होते हैं लेकिन कभी वह जमीन पर नहीं उतरते हैं जनप्रतिनिधि मेरे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तेघड़ा के विधायक के पुतले को मांग पत्र सौंपने का नौबत आ गया है मौके पर एस एफ डी प्रमुख जितेंद्र कुमार साह प्रमुख प्रभाकर कुमार नगर सह मंत्री कृष्णा कुमार छात्र नेता अमृतेश कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।