बेगूसराय समेत अन्य पांच जिलों में मिला कोरोना का एक्टिव केस , लोगों की लापरवाही पर सकती है भारी

न्यूज डेस्क : पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोविड 19 के मरीज नहीं मिलने की वजह से लोग काफी निश्चित हो गए है और किसी भी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करने में कोताही बरतने लगें हैं। सरकार ने भी लॉक डाउन को खत्म कर दिया है जिस वजह से और भी लापरवाही की जा रही है। सड़क, रोड गली हर जगह देखा जा सकता है कि कितनी लापरवाही कोरोना को लेकर की जा रही है।

ऐसे में पिछले 24 घंटे के अंदर की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बेगूसराय, रोहतास, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, और सारण में कोरोना के नए संक्रमण मरीज की पहचान की गई है। रोहतास में 2 और बाकी जिलों में एक एक संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में बिहार की राजधानी पटना से एक भी नए मरीज की पहचान नहीं कि गई है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गये आँकड़ो के मुताबिक बिहार में अब सिर्फ 65 एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर की आशंक को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग की टीमो को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि अभी तो काफी कम एक्टिव केस बिहार में हैं। परंतु आने वाले कुछ महीनों में पर्व त्योहार की वजह से बाहर से आने जाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। और इस वक़्त अगर लापरवाही की गई तो फिर कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में सिर्फ़ कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखना ज़रूरी है।