मनरेगा कार्य व कैटल शेड निर्माण में अनियमितता बरतने बाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डीएम

बेगूसराय : गुरुवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिले में मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सोख्ता निर्माण एवं पोखर जीर्णोद्धार अथवा निजी पोखर निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता देने सुनिश्चित करें ताकि मानव दिवस के सृजन के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान को भी गति प्रदान की जा सके। इसी क्रम में उन्होंने विगत एक वर्ष में मानव दिवस सृजन के निर्धारित लक्ष्यों 6722754 के विरुद्ध केवल 4441584 सृजित मानव दिवस पर खेद व्यक्त करते हुए बलिया, बेगूसराय भगवानपुर, चेरियाबरियारपुर, छौड़ाही आदि प्रखंडों को विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने मनरेगा के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़े अनियमितता संबंधी परिवादों की गहनता से जांच करने का निर्देश देने के साथ-साथ दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी दिया। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र अमण करने तथा योजनाओं के भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि निजी खेत पोखर से संबंधित कुल 166 योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं जबकि 104 क्रियान्वित की जा रही हैं।

जिला पदाधिकारी ने इन सभी योजनाओं के लंबित कार्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ नए अवसरों को भी ढूंढने का निर्देश दिया तथा पंचायत रोजगार सेवक के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कैटल शेड से संबंधित योजनाओं से जुड़े परिवादो का भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।