बेगूसराय में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई तेज, नियोजन रद्द करने का जारी हुआ आदेश , देखें लिस्ट

डेस्क : बिहार के फर्जी तरीके से शिक्षक बनकर बैठे हुए गुरुजी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग आनन फानन में तैयारी में जुट गया है। इस कड़ी में बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय से डीपीओ सुमन शर्मा के हस्ताक्षर से थोक में पत्र जारी किये गए हैं।

इनमें से कई प्रखण्ड के नियोजन इकाइयों को फर्जी प्रमाण पत्र व किन्हीं कारणों से त्रुटिपूर्ण सर्टिफिकेट पर शिक्षक बनकर बैठे हुए लोगों का नियोजन रद्द करने के आदेश हैं। बता दें बिहार भर में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिर सकती है। हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए निगरानी जांच के लिए शिक्षक नियोजन फोल्डर और मेधा सूची उपलब्ध कराने में आनाकानी करने वाले नियोजन इकाई पर जल्द ही प्राथमिकी की गाज गिरने वाली है।

बेगूसराय भर में इन नियोजन इकाइयों को दिए गए हैं यह आदेश :