नियम की अनदेखी कर आत्माध्यक्ष चुनने का आरोप

संवादसूत्र खोदावंदपुर बेगुसराय : बाडा पंचायत अंतर्गत कुरशाह निवासी प्रगतिशील किसान राम लखन महतो ने प्रखण्ड आत्मा का अध्यक्ष के चुनाव में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा नियम की अनदेखी कर चयन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उच्चाधिकारी को आवेदन देकर नियम विरुद्ध हुए चयन को रद्द कर नया सिरा से चयन करने का मांग किया है।

साथ ही पैरवी -पुत्रो को तरजीह देने में जिला कृषि पदाधिकारी की भूमिका की जांच कर उनको दंडित करने का मांग किया है। नदेशक बमेती बिहार पटना को आवेदन देकर राम लखन महतो ने आरोप लगाया है कि नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन एंड टेक्नोलॉजी के तहत आत्मा योजना के कयानुयन हेतु कृषि सहकारिता एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कयावयन निर्देश किया गया है।जिनमे प्रखण्ड आत्मा अध्यक्ष पद के चुनाव के प्रकिया के विभागीय आदेश को पूरा करके मैं खोदावंदपुर प्रखण्ड में एक नंबर में रहा।

बाबजूद जिला कृषि पदाधिकारी ने बमेति के निदेशन को संशोधन करते हुए मुझे आत्माध्यक्ष पद से हटा दिया गया और तीसरे नंबर में आने वाले किसान को प्रखण्ड आत्मा का अध्यक्ष बनाया गया है जो असंवैधानिक है ,नियम की अनदेखी है। अतः मेरे साथ न्याय किया जाय इसकी प्रतिलिपि श्री महतो ने कृषि मंत्री बिहार, संयुक्त कृषि निदेशक मुंगेर प्रमण्डल एवं जिला पदाधिकारी को भी प्रेषित किया है।