ABVP कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन की सामग्री और साबुन, फैलाई जागरूकता

बीहट : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बीहट नगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वार्ड नम्बर-17 टोला मकससपुर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित से बचने के लिए अपने घरो में बंद हमारे गाँव के गरीब, मजदूर, ठेला- रिक्शा चालक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को हो रहें भोजन में कठिनाइयाँ को लेकर हमारी एक सकारात्मक प्रयास को लेकर उन तमाम लोगों के बीच आटा आलू नमक और साबुन का वितरण के साथ जागरूकताअभियान चलाया गया।

इन सभी सामग्री की व्यवस्था भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामलखन सिंह जी ने करवाया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरब कुमार व एपी एस एम बरौनी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिषि राज ने कहा की आज विश्व में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। दुनिया भर के करीब दो सौ देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस! अब भारत में लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारत में अब तक लगभग बारह सौ लोगों को कोरोना वायरस पॉजेटिव पाए गए है और चालीस से अधिक मौते हो चुकी है।हमें इस वायरस से खुद को और लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के बातो पर ध्यान देना अति आवश्यक है जैसे

  • बार-बार हाथ धोने की जरूरत है
  • सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
  • आंख-नाक-मुंह को ना छुएं. मास्क पहने
  • बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.
  • सोशल डिसटेंस में रहें हाथ नही मिलाबे नमस्कार करें
  • लाॅकडाउन के दौरान कोई रोड पर नही निकले
  • घर पर रहिए सुरक्षित रहिए।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद व थाना प्रभारी राजीव रंजन जी ने कहा की समाज के लोग इस महामारी में भुखा न रहें इसके लिए सरकार के साथ साथ समाजिक संगठनों को भी मानव सेवा में भाग लेना चाहिए ताकि एक भी लोग इस महामारी में भुखे न सोए। हमारा मानव धर्म भी यही कहता है नर सेवा नरायण सेवा। मानव सेवा ही हमारा परम धर्म और कर्तव्य है। हम अपने तमाम क्षेत्रवासियो से अपील करते है की घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें ताकि जल्द से जल्द इस वायरस पर विजय पा सके और पहले की तरह सभी कार्य सुचारु रूप से संचालित हो।

इस सेवा कार्य में उपस्थित अभाविप के नगर उपाध्यक्ष अंशु जी, गौरव कुमार, गौतम राज, रितुराज,आंशु कुमार हर्ष कुमार, घोलट कुमार,शिवम कुमार, विनीत, प्रियांशु कुमार आदि मौजूद रहें।