ABVP कार्यकर्त्ताओं ने मनाई होली, कहा मिली है बहुत बड़ी जीत

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ के 5 मार्च को हुए महाधरना के उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन हलचल में आ गया है ।धरना में रखे गए प्रमुख मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा किया जा रहा है।उक्त सफलता के पश्चात जी डी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ द्वारा संयुक्त रूप सेविस्वविद्यालय अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विशाल धरना के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया एवं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के साथ-साथ 43 महाविद्यालय के प्राचार्य को चार पत्र निर्गत कर विभिन्न आदेश दिए ।जिसमें प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 12.5 प्रतिशत गरीब छात्रों को फुल फ्री शिप एवं 25% गरीब छात्र-छात्राओं को हाफ फ्रीशिप देने के लिए कहा गया । उक्त अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि छात्र कल्याण अध्यक्ष के द्वारा निर्गत पत्र में सभी प्रधानाचार्य को यह आदेश दिया गया कि सभी महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पुस्तकालय में आधुनिक पाठ्यक्रम की पुस्तक ,प्रयोगशाला को अविलंब प्रारंभ करवाने के लिए आदेश दिया गया है।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष के द्वारा निर्गत पत्र में यह आदेश दिया गया है कि इस शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राओं से छात्र संघ चुनाव के नाम पर वसूले गए पैसे को जल्द से जल्द छात्र संघ के खाते में अंतरित किया जाए ।जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य को यह आदेश दिया गया है कि वह महाविद्यालय में बनी विभिन्न कमेटियों में छात्र संघ के पदाधिकारी को अवश्य रखें एवं आइक्यूएसी में भी छात्रसंघ पदाधिकारियों को भी अवश्य शामिल किया जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने हुए छात्रसंघ प्रतिनिधियों को भी महाविद्यालय की गतिविधि में भागीदारी सुनिश्चित हो। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छात्रों के मांगो को पूरा करके होली से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों का खुशी का होली हो गया। SFD नगर प्रमुख वीरू कुमार ने कहा कि अब हमारी प्रमुख प्राथमिकता महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन करवाना ,ओल्ड होस्टल का भवन निर्माण करवाना और महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा हो रहे सभी कार्यो का पारदर्शिता करवाना , छात्रों से विकास शुल्क के नाम पर लिया गया राशि को उसी मद ख़र्चा करवाना है। मौके पर अनुज कुमार ,सुनील ,आदित्य ,राहुल ,सोनल ,ध्रुव ,प्रियाशु , केशव ,गुलशन ,सुमित ,सोनू ,सहित अन्य मौजूद थे ।