‪जिले के कुल 79 पद में 54 पद एबीवीपी की जीत

किस कॉलेज में कौन-कौन जीत दर्ज किया:

बेगूसराय । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत बेगूसराय के 5 अंगिभूत कॉलेजों में हुए छात्र संगठन चुनाव के परिणामों की घोषणा सोमवार को कर दी गई । इस बार एबीवीपी की जीत जी डी कॉलेज ,एपीएसएम कॉलेज बरौनी और आरसीएस कॉलेज मंझौल में लगभग सभी सीटों पर इस बार एबीवीपी के छात्र संगठनों ने बाजी मार ली है। जबकि महागठबंधन के छात्र संगठनों के मात्र दो काँलेजों में एस के महिला कॉलेज और एस बी एस एस काँलेज बेगूसराय में जीत हुई है। जदयू छात्र संगठन के नेताओं ने अपना खाता भी नहीं खोलाहै।

जीडी कॉलेज बेगूसराय में

एबीवीपी छात्र संगठन के छात्रों की जीत अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम कुमार ,उपाध्यक्ष पद पर आयुष कुमार ,सचिव पद पर बादल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर गोपाल कुमार ,कोषाध्यक्ष पद पर मौसम कुमारी, सहित काउंसिल मेंबर पद पर आदित्य राज, भारती कुमारी ,अजीत कुमार ,अभिनव कुमार, आयुष कुमार ,अमरनाथ पराशर ,ध्रुव कुमार, अभिषेक कुमार ,अंशु कुमार ,आजाद कुमार, अनीश कुमार ,निशांत कुमार, सुनील कुमार ,घनश्याम कुमार, आनंद कुमार, प्रियांशु कुमार, अंबेडकर कुमार ,शिवानी गौतम, एवं ज्ञानदीप कुमार विजयी घोषित किए गए।

एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में अध्यक्ष पद पर :

एबीवीपी के छात्र आलोक कुमार, जबकि उपाध्यक्ष पद पर महागठबंधन के छात्र विपुल कुमार, महासचिव पद पर अमन कुमार ,संयुक्त सचिव पद पर हिमांशु कुमार ,कोषाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार ,विजयी हुए। जबकि काउंसिल मेंबर पद पर विजय कुमार, अंशु कुमार,अमित कुमार ,अनुज कुमार, मोहित राज, अंशु कुमार, निरंजन कुमार ,वसंत कुमार ,बाल किशोर कुमार ,लक्ष्मण कुमार, कन्हैया कुमार ,विशाल कुमार ,मिथिलेश कुमार एवं सन्नी कुमार विजयी हुए।

◆ एस के महिला कॉलेज विष्णु पुर में:– अध्यक्ष पद पर अप्सरा कुमारी ,उपाध्यक्ष पद पर नाव्या कुमारी ,महासचिव पद पर रूपम कुमारी, संयुक्त सचिव पद पर आशिया प्रवीण,कोषाध्यक्ष पद पर लवली कुमारी ,विजयी हुई। जबकि आरती कुमारी ,दीपा कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी ,मौसम कुमारी ,संजू कुमारी ,सोनाली कुमारी,एवं सोनी कुमारी काउंसिल मेंबर पद के लिए विजय हुई।

◆ आरसीएस कॉलेज मंझौल में : एबीवीपी छात्र संगठन में अध्यक्ष पद पर सन्नी कुमार, उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार ,महासचिव पद पर नीतीश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर सुमित कुमार ,कोषाध्यक्ष पद पर सत्यम कुमार ने विजयी हासिल किया। वहीं काउंसिल मेंबर पद पर अभिषेक भारती, आशुतोष कुमार, घनश्याम कुमार, अभि राज झा, कुमारी दिव्या ज्ञानी एवं शिवम कुमार विजयी घोषित किए गए।

◆ एपीएसएम कॉलेज बरौनी में :– एबीवीपी के छात्र संगठन में अध्यक्ष पद पर खुशबू कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार, महासचिव पद पर शिवम कुमार, संयुक्त सचिव पद पर शंभू कुमार, एवं कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल कुमार ने जीत दर्ज किया ।जबकि काउंसिल मेंबर पद पर आलोक कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, आदित्य आनंद ,शुभम कुमार एवं प्रिंस कुमार निर्वाचित घोषित किए गए।