ABVP अपने स्तर से जरूरमन्दों के बीच पहुँचने के लिये प्रयासरत – अजित चौधरी

डेस्क / बछवाड़ा : कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस लड़ाई में अभाविप अपने स्तर से जरूरमन्दों तक पहुंचने के लिये प्रयासरत है। इस क्रम में शनिवार को जिले के बछवाड़ा प्रखण्ड में 125 जरूरमन्दों के बीच पैकेट वितरण किया गया। उक्त वितरण प्रखण्ड क्षेत्र के सुरो समसीपुर मुरलीटोल में किया गया। इस राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चावल , दाल, तेल और साबुन जैसे जरूरत के समान शामिल थे। उक्त विरतण का नेतृत्व वरिष्ठ छात्र नेता प्रिंस कुमार रॉय ने किया। इस बाबत अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिसद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा बिद्यार्थी परिसद इस वैश्विक आपदा में मानवता की सेवा के लिये संकल्पित है। अभाविप कार्यकर्ता और हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से जानकारी मिलते ही जरूरतमंदों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

कोरोना की इस लड़ाई में संपूर्ण मानव समुदाय को एक साथ आकर लड़ने की जरूरत है। और सरकार के द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देश का पालन करते हुए ही हमलोग इस लड़ाई को जीत सकते हैं। संकट के इस घड़ी में अपलोग से भी अपील है अगर किन्हीं आदमी को कोई दिक्कत आती है तो अभाविप कार्यकर्ता को सूचना दें ताकि हमलोग को भी जानकरी मिले और जरूमन्दों तक पहुंचा जा सके। इस मौके पर प्रिंस कुमार राय एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय गोलू ने कहा कि आज जिस कोरोना संकट के दौर में देश है वह बहुत ही चिंतनीय है। लेकिन हमलोग इस प्रयास में दिन रात लगे रहते हैं कि इस कोविड 19 जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाये और संक्रमण को रोका जाय । लेकिन फिर भी जिला में कुछ लोग वेवजह सड़को पर जाकर घुमतें फिरते हैं उनलोगों से प्रार्थना है कि लोकडॉवन में अति आवश्यक काम से ही निकले अन्यथा अपने अपने घरों में ही रहे। जान है तभी जहान है इस बात को समझने की कोशिश करें।