एबीवीपी ने बिहार सरकार के खिलाफ किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन

बखरी, बेगूसराय : बिहार मे लगातार शिक्षण व्यवस्था में गिरावट, स्कूल कॉलेजो मे व्याप्त भ्रस्टाचार, शिक्षण संस्थान ठप रहने, अनुमंडल में वर्षो से घोषणा के बावजूद डिग्री कॉलेज के लिए टाल-मटोल, प्लस टू विद्यालयों मे शिक्षकों की नियुक्ति आदि मुद्दों को ले अभाविप के राज्यव्यापी अभियान के तहत सोमवार को बखरी इकाई के कार्यकर्त्ताओ ने शकरपुरा उच्च विद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया व जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह ने कहा कि बिहार मे शिक्षा व्यवस्था के नाम पर 25 फीसदी राशि खर्च करने के बाद भी स्कूल कॉलेजो की स्थिति दयनीय है.

नियमित रूप से कक्षाएँ संचालित नहीं हो पा रही है.बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार शिक्षण संस्थान को डिग्री बाटने का केंद्र बनाए रखी है.वही नगर मंत्री मनीष कुमार एवं यू आर कॉलेज के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा की छात्र वर्षो मेहनत कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती है.पर एक झटके मे सरकार उसे ख़ारिज कर बिहार के हजारों छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर मजबूर कर देती है.पेंडिंग प्रमोटेड के नाम पर आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में अवैध वसूली का खेल जारी है.बोर्ड शिक्षा माफियाओं के दवाब में लगातार छात्र विरोधी फैसला ले रही है.जिसे अभाविप कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

मौक़े पर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी कुमार, नगर सहमंत्री प्रियांशु त्योहार, मदन मुरारी, रितिक कुमार, अनुराग केसरी,विकास मेहता, दीनदयाल वर्मा,रविंद्र कुमार, अंकित कुमार, अंशु राज, सुमित सोनी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिराज झा, रुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

वही एबीवीपी बेगूसराय ईकाई के द्वारा आज जीडी कॉलेज के गेट पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इसमें गगनभेदी नारों के साथ बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन टीम का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज बिहार का सभी वर्ग वर्तमान की स्वघोषित सुशासन सरकार से त्रस्त है और उनके अंदर दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है । आनंद किशोर इस्तीफा दो के नारे के साथ उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का आगाज हो चुका है जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने बिहार की शिक्षा है बदहाल, जवाब दो कुर्सी कुमार के साथ यह कहा कि आज बिहार में पूरी शिक्षा अराजकता और भ्रष्ट अधिकारियों के चंगुल में फंस चुका है।वहीं बिहार सरकार सत्ता की मलाई चाटने में व्यस्त है । यह मलाई सत्ता धारियों को आने वाले चुनाव में बहुत भारी परेगा ।

जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने छात्रों का रूम रेंट माफ करो के गगनभेदी नारे के साथ बिहार सरकार पर शिक्षा को रसातल में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आनंद किशोर इस्तीफा दें और बिहार सरकार स्कूल कोचिंग, शिक्षण संस्थाओं को आर्थिक सहायता दे। छात्र-छात्राओं का रूम रेंट माफ करें। कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार व कॉलेज मंत्री शांतनु कुमार ने शिक्षकों की बहाली जल्द करो के नारे के साथ भ्रष्ट अधिकारियों की चाकरी बंद कराने व शिक्षा विरोधी लॉबी समाप्त करने की मांग सरकार से की।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज व अंशु कुमार ने विश्वविद्यालय उपकेंद्र चालू करो के नारे के साथ यह कहा कि कुर्सी कुमार की कुर्सी के चक्कर में प्राथमिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा का श्राद्ध कर्म तो हो ही गया, वही उच्चतर शिक्षा भी मरणासन्न अवस्था में आ चुका है। कार्यालय मंत्री विवेक कुमार ,नितिन कुमार व पिंटू कुमार ने कहा कि आज एबीवीपी सरकार को यह चेतावनी देती है कि अपने शिक्षा विरोधी रुख को जल्द से जल्द खत्म करें अन्यथा अब उनके कुर्सी की होली जलाई जाएगी । मौके पर शुभम कश्यप, राहुल कुमार ,विक्रांत, वीरू ,नमन ,अमरनाथ, अभिषेक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।